-पत्नी समेत दो बच्चे घायल
नई दिल्ली। अलीपुर के जीटी रोड़ पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक सावार परिवार को टक्कर मारी। जिससे बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को नरेला के सत्यवादी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, राजेश नामक युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। वह जीटी रोड़ के पास पहुंचा ही था, अचानक सामने से आ रहे किसी आज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, की राजेश की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को नरेला के सत्यवादी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल एक बच्चे की उम्र 4 साल है, तो दुसरा बच्चा सिर्फ 13 दिन का ही है। पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।