अपराध शाखा ने हत्या व लूटपाट के मामले में एक कुख्यात मेवाती गिरोह के बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पलवल निवासी मो. कामिल (28) के रूप में हुई है। इस पर दिल्ली व एनसीआर में मवेशी चोरी व लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के कई मामले दर्ज थे। ऐसे ही एक मामले के दौरान इसने मवेशी के मालिक की युवक मारकर हत्या कर दी थी। अपराध शाखा के अतिरिक्त आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि 23 फरवरी को पुल प्रहृलादपुर इलाके में रात करीब पौने 11 बजे कृष्ण नाम का एक शख्स अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान एक टाटा 407 टैंपो में सवार होकर आए मेवाती गिरोह ने कृष्ण के जानवर चुराने का प्रयास किया। इसी बीच कृष्ण की नींद खुल गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर कृष्ण का भाई रवि मौके पर पहुंचा और बदमाशों से भिड़ गया। इसी बीच बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी। बदमाश उसके जानवर लेकर फरार हो गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान रवि की मौत हो गई थी। इससे पहले पुलिस ने जावेद को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन कामिल और उसके साथी फरार चल रहे थे। 25 अपै्रल को पुलिस को सूचना मिली कि कामिल फरीदाबाद रोड, आश्रम चौक के पास से अपने किसी साथी से मिलने के लिए आएगा। पुलिस ने एक ट्रैप लगाकर कामिल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि इन बदमाशों ने फरवरी महीने में भी दो युवकों पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया था।