नई दिल्ली। उत्तरी-पूर्वी इलाके में जहांगीरपुरी पुलीस की स्पेशल टीम ने रोहिणी कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किये गये बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश का नाम इकबाल है और वह मूलरूप से जहांगीरपुरी का ही रहने वाला है। उसके ऊपर पहले से ही कई आपराधिक मामले राजधानी के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त पी करूणाकरन के अनुसार, इकबाल को रोहिणी कोर्ट ने तीन जुलाई 2012 को भगोड़ा घोषित कर दिया था। जिससे बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बुधवार की देर रात पुलिस के स्पेशल टीम में तैनात हेड कांस्टेबल पीराराम और उसके एक सहयोगी को सूचना मिली कि इकबाल कौशल सिनेमा के पास आने वाला है। सूचना मिलते ही मौके पर पीराराम पहुंच गया। उसने फौरन ही उसे दबोच लिया। गिरफ्तार इकबाल से पुलिस पूछताछ कर रही है।