पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में किराए के महज एक सौ रुपये नहीं देने पर एक रिक्शाचालक ने युवक की डंडे से इस कदर पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। महत्वपूर्ण बात यह है कि आरोपी जब युवक की पिटाई कर रहा था, दो पुलिसकर्मी वहां गश्त कर रहे थे। युवक को पीटते देख दोनों मौके पर पहुंचे और आरोपी रिक्शा चालक को दबोच लिया। वह बरेली का रहने वाला है।
जख्मी युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंडावली थाना पुलिस ने सिपाही के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक मूलत: बिहार के वैशाली निवासी सन्नी (18) अपनी मां गुड़िया(40) के साथ विनोद नगर में रहता था। सन्नी मंडावली स्थित सरकारी स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा का छात्र था।बीते रविवार रात करीब साढ़े बारह बजे सन्नी हसनपुर डिपो से रिक्शा पर बैठकर आ रहा था। श्रीराम चौक पर उसने रिक्शा रूकवाया। किराया पूछने पर रिक्शा चालक ने उसे सौ रुपये देने के लिए कहा।