नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से दाखिला शुरु होने पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ नार्थ कैंपस में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड और पुलिस के एंटी इव टीजिंग स्क्वायड की भी तैनाती की गई है। सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है,ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना होने से पहले रोकी जा सके।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से दाखिला शुरु होने पर हजारों की तादाद में छात्र पहुंच रहे हैं। इनमें बहुत सारे छात्र पुराने हैं तो काफी संख्या में न्यू एडमिशन वाले छात्र भी हैं। आज यूनिवर्सिटी का पहला दिन है,इसलिए पुलिस ने भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं। खुद जिला स्तर के अधिकारी से लेकर स्थानीय एसएचओ तक यूनिवर्सिटी में सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी निजी सुरक्षा गार्डों की तैनाती कर रखी है। यूनिवर्सिटी में आज जगह-जगह खुशनुमा माहौल है। इस खुशनुमा माहौल के बीच ऐसे भी छात्र दिख रहे हैं,जिन्हें अभी तक कहीं एडमिशन नहीं मिल सका है।
यूनिवर्सिटी में मनचलों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने एंटी इव टीजिंग दस्तों की जगह-जगह तैनाती कर रखी है। इन दस्तों में शामिल पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में हैं। कुल मिलाकर यूनिवर्सिटी में आज गर्मजोशी वाला माहौल है। पहला दिन होने की वजह से छात्र एक दूसरे को बधाईयां देते ज्यादा दिख रहे हैं। जगह-जगह ग्रुप में बैठे छात्र यूनिवर्सिटी के माहौल में चार-चांद लगा रहे हैं। कुल मिलाकर यहां आज का नजारा ऐसा है कि इसे सिर्फ अहसास किया जा सकता है,बयां करना मुश्किल है।