–दवाएं समेत कैश बॉक्स कर चोरी
नई दिल्ली। नार्थ वेस्ट दिल्ली में चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। अशोक विहार,मुखर्जी नगर में अभी हाल ही मे हुई चोरी की घटना के बाद भरत नगर में इस बार चोरों ने एक मेडिकल स्टोर को अपना निशाना बनाया। चोरों ने मेडिकल स्टोर से दवा तो चोरी ही कि साथ ही कैश बॉक्स भी लेकर फरार हो गये। फिलहाल भरत नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार हरीश कपूर डी ब्लॉक अशोक विहार में रहते है। हरीश एक मेडिकल कंपनी में काम करते है। कंपनी की तरफ से एक मेडिकल स्टोर निमरी कम्यूनिटी सेंटर भरत नगर में खोला गया है। इस मेडिकल स्टोर की देखभाल हरीश करते है।
पुलिस ने बताया कि रात साढ़े ग्यारह बजे मेडिकल स्टोर बंद करने के बाद कर्मचारी अपने अपने घर चले गये। सुबह जब कर्मचारी आये तो दुकान में सेंधमारी देख सकते में आ गये। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर क्राइम टीम और स्थानीय पुलिस पहुंच गई। जांच के दौरान पता चला कि चोर दवा और कैश बॉक्स लेकर फरार हुए है। कैश बॉक्स में एक लाख के लगभग नगद रुपये रखे हुए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।