–घायल छह लोग अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। राजधानी के लोगों में गुस्सा नाक पर है। कभी पार्किंग के लिए तो कभी पानी और बिजली के लिए उपद्रव के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसी कड़ी में वेस्ट दिल्ली के रणहौला इलाके में पार्किंग के दौरान बाइक छू जाने पर दो गुटों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें कुल छह लोग घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार की रात सुरजीत नामक युवक दास गार्डन पीपल चौक के पास अपनी बाइक को पार्क कर रहा था। इसी दौरान शंकर नामक युवक वहां आया और उसने अपनी बाइक भी पार्क करनी शुरू कर दी। इसी दौरान शंकर की बाइक सुरजीत के पैर में छू गई। दोनों में विवाद होने लगा। देखते ही देखते दोनों तरफ से कुछ और युवक भी आ गए। दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। इस मारपिटाई में शंकर, सुरजीत,असिक, मुन्नी, इमरान, अरमान समेत छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में दाखिल कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।