–युवक सुबह-सुबह कहीं जा रहा था
–घटना के बाद दो थानों की पुलिस उलझी रही सीमा विवाद में
–युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। दिल्ली से सटे हरियाणा के कोंडली थानाक्षेत्र में बाइक सवार हमलावरों ने आज सुबह-सुबह बाइक सवार एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे जख्मी कर दिया। चूंकि जिस जगह यह घटना हुयी है,उस क्षेत्र का कुछ हिस्सा बाहरी दिल्ली के अलीपुर थानाक्षेत्र में भी पड़ता है। इसलिये सीमा विवाद के चलते काफी देर तक यह तय नहीं हो पाया था कि थानाक्षेत्र किसके इलाके में पड़ता है। हालांकि युवक की हालत बिगड़ते देख उसे बाहरी दिल्ली के महाराजा हरिश्चन्द्र अस्पताल में भर्ती करा दिया है। फिलहाल,पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है। पुलिस को शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है।
जानकारी के मुताबिक,अलीपुर निवासी दीपक(19) सोमवार की सुबह बाइक से कहीं जा रहा था। उसकी बाइक जीटी रोड नंबर-1 सिंधू बॉर्डर के करीब पहुंची थी कि बाइक सवार कुछ बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया। दीपक इससे पहले कि कुछ समझ पाता,बदमाशों ने दनादन उसपर फायर कर दिया। जिसकी वजह से वह जख्मी होकर गिर पड़ा। इस दौरान बदमाश भाग निकले। लोगों ने इसकी सूचना 100 नंबर पर फोन कर पुलिस कंट्रोल रुम को दी। इस दौरान दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। काफी देर तक मामला सीमा विवाद में उलझा रहा। बाद में पुलिस ने दीपक को राजा हरिश्चन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि अलीपुर थाना पुलिस पहले मौके पर पहुंची। इसी दौरान हरियाणा के कोंडली थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। बाद में पता चला कि मामला हरियाणा के कोंडली में पड़ता है। चूंकि राजा हरिश्चन्द्र अस्पताल नजदीक पड़ता था,इसलिये दीपक का फिलहाल,वहीं इलाज चल रहा है।