–आज सुबह कमरे में लतपथ पाया गया शव
नई दिल्ली। मध्य दिल्ली स्थित लाहौरी गेट थानाक्षेत्र में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुजुर्ग ट्रांसपोर्टर का काम करता था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लाहौरी गेट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एलएनजेपी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक,गुरविंदर पाल सिंह(60) परिवार के साथ खारी बाबली इलाके में रहते थे। घर के ही नीचे वाले फ्लोर पर गुरविंदर का ट्रांसपोर्टर का ऑफिस है। आज सुबह किसी ने फोन कर बताया कि गुरविंदर सिंह का शव खून से लतपथ जमीन पर पड़ा है। सूचना मिलते ही लाहौरी गेट थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गयी। शव को फौरन कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जांच अधिकारी के अनुसार गुरविंदर हार्ट के मरीज थे। हो सकता है कि गिरने से उनकी मौत हो गई हो। फिलहाल,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पता चल सकेगा।