अर्न्‍तराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर दिल्‍ली पुलिस की आईपीएस गीता रानी वर्मा समेत दस महिला अफसर हुई सम्‍मानित

Must read

नासिर खान

नई दिल्‍ली। इस बार होली के रंगों के साथ सूझ बूझ और बहादुरी दिखाने वाली दिल्‍ली पुलिस की दस महिला पुलिस अफसरों के चेहरे सम्‍मान के रंग से खिले दिखे। अर्न्‍तराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल वी के सक्‍सैना ने दिल्‍ली पुलिस की एक महिला आईपीएस समेत दस महिला कर्मियों को सम्‍मानित किया।

अर्न्‍तराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर एलजी द्वारा सम्‍मानित की गई दिल्‍ली पुलिस की महिला अफसरों में यातयात पुलिस मुख्‍यालय में तैनात एडीशनल सीपी गीता रानी वर्मा इकलौती आईपीएस अधिकारी हैं। लंबे समय से यातायात पुलिस में अलग-अलग पदों पर कार्यरत रही गीता रानी को विभाग में अनुशासित व ईमानदारी के अधिकारी के रूप में जाना जाता है। गीता रानी वर्मा को कुछ समय पहले मानवीय सेवाओं के लिए आईपीएस हरीश त्रिवेदी मेमोरियल पुरस्कार से भी सम्‍मानित किया गया था।

अर्न्‍तराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर दिल्‍ली पुलिस की आईपीएस गीता रानी वर्मा समेत दस महिला अफसर हुई सम्‍मानित
सम्‍मानित हुई महिला अफसर

गीता रानी वर्मा मूल रूप से उत्‍तरांचल की रहने वाली हैं वहीं से उन्‍होंने शिक्षा प्राप्त की। गढ़वाल विश्वविद्यालय में उन्‍होंने हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर की डिग्री के साथ गोल्‍ड मेडल हासिल किया था। 1993 में गीता रानी दानिप्‍स सेवा में चुने जाने के बाद बतौर एसीपी दिल्‍ली पुलिस में शामिल हुई। उन्‍होंने एसीपी गीता कॉलोनी, एसीपी ट्रैफिक, ईस्ट डिस्ट्रिक्ट, एसीपी लाइसेंसिंग और क्राइम अंगेसट वूमन सेल में काम करने के बाद डीसीपी के तौर पर ट्रैफिक, सिक्योरिटी, लइसेंसिंग, साउथ ईस्‍ट दिल्‍ली, और एडीशनल सीपी के रूप में पदोन्‍नति पाकर डीएपी, ट्रैफिक पुलिस में काम किया है।

अर्न्‍तराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर दिल्‍ली पुलिस की आईपीएस गीता रानी वर्मा समेत दस महिला अफसर हुई सम्‍मानित
एडीशनल सीपी गीता रानी वर्मा

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अपनी पोस्टिंग के दौरान उन्होंने आदिवासियों के जीवन को संवेदनशील बनाने और उनके बीच आत्महत्या की दरों को कम करने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। उन्होंने छात्रों और स्‍थानीय लोगों के बीच साइबर धोखाधड़ी और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ भी काम किया। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में महानिरीक्षक जेल के रूप में उन्होंने कैदियों के लिए विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम तैयार किए और उनके पुनर्वास को सक्षम बनाया।

अर्न्‍तराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर दिल्‍ली पुलिस की आईपीएस गीता रानी वर्मा समेत दस महिला अफसर हुई सम्‍मानित
एसीपी रेणु लता

गीता रानी वर्मा के अलावा नानकपुरा स्थित क्राइम वूमन सेल की एसीपी रेणु लता सहायक पुलिस आयुक्‍त वर्ग में अकेली महिला अधिकारी है जिन्‍हें उप राज्‍यपाल से इंटरनेशनल वूमन डे पर सम्‍मानित किए जाने के लिए चुना गया है।

अर्न्‍तराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर दिल्‍ली पुलिस की आईपीएस गीता रानी वर्मा समेत दस महिला अफसर हुई सम्‍मानित
पीआरओ ब्रांच में तैनात महिला इंसपेक्‍टर नीलम तोमर

दिल्‍ली पुलिस के पीआरओ ब्रांच में तैनात महिला इंसपेक्‍टर नीलम तोमर का चयन भी इस सम्‍मान के लिए किया गया है। नीलम तोमर ने दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए पीपीटी और स्मृति पटल के लिए साक्षात्कार व फिल्‍में बनाकर जागरूकता अभियान में अहम योगदान दिया है। स्‍पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात महिला सब इंसपेक्‍टर प्रीति को कई सरगनाओं व आतंकवादियों की पकड़ धकड में अहम योगदान के लिए सम्‍मानित किया जाएगा। उत्तर-पश्चिम जिले के साइबर थाने में तैनात एसआई मोहिनी को ‘प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण’ के नाम पर जालसाजी करने वाले एक गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार करने के पुरूस्‍कार स्‍वरूप ये सममान देने के लिए चुना गया है।

दिल्‍ली के आउटर जिले में तैनात एएसआई सुनीता को 75 से अधिक लापता बच्‍चों को उनके माता पिता से मिलाया था जिसके लिए उन्‍हें सममान के लिए चुना गया। आउटर जिले में ही तैनात महिला हैड कांस्‍टेबल अर्चना उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए तो इसी जिले की महिला हैड कांस्‍टेबल रीना, व रजनी को महिलाओं व लड़कियों को आत्‍मरक्षा के लिए प्रशिक्षित करने के लिए सम्‍मानित करने के लिए चुना गया  है। पुलिस ट्रेनिंग कालेज झड़ौदा कलां में महिला प्रशिक्षुओं को बेहतरीन कमांडो ट्रेनिंग देने के लिए महिला हैड कांस्‍टेबल रेखा को उप राज्‍यपाल से अर्न्‍तराष्‍ट्रीय महिला सम्‍मानित करने के लिए चुना गया है।

सम्‍मान समारोह में पुलिस आयुक्‍त संजय अरोडा समेत विशेष पुलिस आयुक्‍त संजय सिंह, दीपेन्‍द्र पाठक व एस के गौतम भी मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article