नटवर लाल जिन्‍होंने LIC से कर लिया 2 करोड का Fraud

Must read

विशेष संवाददाता

मुंबई। मुंबई से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने किसी और को नहीं बल्कि सीधे भारतीय जीवन बीमा निगम को ही ठगने की कोशिश, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. उनका शातिर प्लान फेल हो गया और अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. दरअसल, मुंबई की शिवाजी पार्क पुलिस ने 30 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद की मौत का नाटक किया. इतना ही नहीं उसके दो दोस्तों ने भी 2 करोड़ रुपये का इंश्योरेंस क्लेम हासिल करने में उसकी मदद की. अब ये भी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

जानकारी के मुताबिक, पहले पुलिस को शक था कि दिनेश टकसाले नाम के शख्स की मां भी इस पूरे खेल में शामिल थी. लेकिन फिर जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी ने फेक पेरेंट्स बनाए थे जो उसकी डेड बॉडी की पहचान कर सके. डुप्लीकेट माता-पिता ने दावा किया था कि बुरी तरह कुचली गई लाश उनके बेटे की है. डेड बॉडी की हालत काफी बुरी थी. शव का चेहरा बेरहमी से कुचला हुआ था, जिससे पहचान पाना काफी मुश्किल था.

फर्जी माता-पिता की तलाश कर रही पुलिस

जानकारी के मुताबिक अब पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जिनको दिनेश ने अपना फर्जी माता-पिता बनाया था. इतना ही नहीं इस बात की भी जांच हो रही है कि ये बुरी तरह कुचली हुई डेड बॉडी आखिर किस शख्स की है. इस पूरे खेल में दिनेश के दो दोस्तों ने भी उसकी मदद की थी. इनकी पहचान अनिल लटके और विजय मलवाड़े के तौर पर पुलिस ने की है.

अहमदाबाद के हैं सभी आरोप

पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी अहमदाबाद के हैं. अब पुलिस एक रोड एक्सीडेंट में एक शख्स की मौत की भी जांच करने वाली है. पुलिस का मानना है कि आरोपी दिनेश ने इसी शख्स के फर्जी दस्तावेज एलआईसी में जमा किए थे. बीमा कंपनी को जब दिनेश पर शक हुआ तो शिवाजी पार्क पुलिस को मामले की शिकायत की गई. पुलिस ने आरोपी की मां नंदाबाई के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था. फिर जांच में पता चला कि साजिश में उनका हाथ नहीं है बल्कि उन्होंने बेटे के कारनामों को पर्दाफाश करने में पुलिस की मदद की.

आरोपी ने जमा किए थे फर्जी दस्तावेज

पुलिस का कहना है कि पूरा मामला 2015 का बताया जा रहा है. आरोपी दिनेश ने पॉलिसी लेते वक्त फर्जी दस्तावेज जमा किए थे. उसके फेक इनकम टैक्स पेपर जमा किए और 8 करोड़ रुपये की पॉलिसी ली. फिर जांच के बाद एलआईसी ने उसे 2 करोड़ रुपये की ही पॉलिसी दी. आरोपी ने 2016 तक पॉलिसी का प्रीमियम भरा फिर 2017 में क्लेम किया गया कि दिनेश की मौत हो गई है.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article