बहन को कलयुगी भाई ने पीटा,सामान घर से बाहर फेंका

Must read

–भांजे को भी घर से बाहर निकाला
–बेटे के साथ मॉ ने रोड पर गुजारी रात
नई दिल्ली। पति ने तलाक दिया तो एक महिला अपने बेटे को लेकर पिता के घर पर ही रहने लगी। घर डेरा डाले बहन को देखकर उसके भाई को खुन्नस होती थी और आए दिन उसे मारता-पीटता था। शुक्रवार को भाई-बहन के बीच के रिश्ते को तार-तार करते हुए भाई ने अपनी बहन की पिटाई कर दी और उसका सारा सामान ही घर से निकालकर फेंक दिया। युवती अपने बेटे के साथ देर रात पार्क में बैठी रही। फिलहाल ग्रेटर कैलाश पलिस ने शिकायत दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्रेटर कैलाश में दीपपाल नामक युवक अपने परिवार के साथ रहता है। दीपपाल का अपना खुद का बिजनेस है। देर रात उसने अपनी बहन मनिंदर सूद और दस साल के भांजे की पिटाई कर घर से बाहर निकाल दिया। उसने उसका सारा सामान भी निकालकर रोड पर फेंक दिया। महिला के शरीर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। देर रात तक मनिंदर घर के बाहर बने पार्क में बैठी रही। उसने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। शिकायत के बारें जब भाई को जानकारी हुई तो उसने बहन को बुरी तरह पीट दिया। कमरे का ताला जड़कर भाई ने उसमें रखा सारा सामान बाहर फेंक दिया। मुनिंदर सूद ने गिड़गिड़ाते हुये कई बार घर में घुसने की कोशिश की मगर अंदर दाखिल नहीं होने दिया। पीडि़त महिला के मुताबिक दरअसल ग्यारह साल पहले पति से तलाक होने के बाद वह पिता के मकान में रहने लगी। पहले भी कई बार भाई ङागड़ा करता रहा है। जिसका मामला दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहा है। कोर्ट ने प्रजेंट स्टेटस बनाये रखने का निर्देश दिया। इसके बावजूद भाई ने कल रात उसके साथ ज्यादती की। वहीं पीडि़त महिला के वकील गौरव पुरी का कहना है कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल कराने के अलावा कोई कार्यवाही नहीं की जिसकी सबसे बड़ी वजह बिजनेसमैन दीपपाल का रसूख बताया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article