–एनडीपीएल ऑफिस के पास पाया गया अर्द्ध शरीर
—पुलिस शरीर के बाकी हिस्से की कर रही है तलाश
नई दिल्ली। कभी बोरे में बंद लाश तो कभी कटे हुए अंगों का बोरे में मिलना पुलिस की समस्या को बढ़ाता जा रहा है। अभी हाल ही डिफेंस कालोनी इलाके में युवक की लाश बोरे में बंद मिली थी। उसकी पहचान भी नही हो सकी कि आज सुबह केशवपुरम इलाके में एक युवक का कटा हुआ दो हाथ बोरे में बंद मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कटे हुए अंगों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आज दोपहर करीब सवा एक बजे पुलिस को किसी ने फोन कर बताया कि एनडीपीएल ऑफिस के पास बोरे में एक युवक लाश पड़ी हुई है। जिसे कुछ कुत्ते खींचकर खा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिसकर्मी पहुंच गए। बोरा खोला गया तो उसमें से दो कटी हुई टांगे बरामद हुईं है। हालांकि बरामद टांग महिला की है या फिर पुरूष की इस बात का खुलासा नही हो सका है। वहीं पुलिस बरामद टांगों के आधार पर शरीर के और बचे हिस्से की तलाश कर रही है। ज्ञात रहे कि अभी कुछ समय पूर्व डिफेंस कालोनी इलाके में एक युवक का शव कई टुकड़ों में बंद एक बोरे से पाया गया था। पुलिसकर्मियों ने काफी जांच पड़ताल की लेकिन अभी तक न तो शव को पहचान हो सकी है और न ही हत्यारों तक पुलिस पहुंच पाई थी। फिलहाल पुलिस मामलों की जांच कर रही है।