–डिस्पेंसरी दवा लेने जा रही थी शिक्षिका
नई दिल्ली। राजधानी में बाइक सवार बदमाशों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। इसी कड़ी में लक्ष्मी नगर इलाके में डिस्पेंसरी जा रही एक शिक्षिका से पर्स व चेन लूट लिया। महिला ने शोर मचाया,लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गये। पीड़ित महिलाह रीता चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि आये दिन इलाके में चोरी और लूटपाट की घटनायें होती रहती है लेकिन पुलिस इन बदमाशों पर अंकुश पाने में नाकाम साबित होती है।
पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक,रीता चतुर्वेदी नामक शिक्षिका अपने परिवार के साथ लक्ष्मी नगर के विश्वकर्मा पार्क के पास रहती हैं। रीता एमसीडी स्कूल में टीचर हैं। सुबह करीब पौने नौ बजे वह घर के कुछ दूरी पर ही मौजूद डिस्पेंसरी में दवा लेने गई थी। इसी दौरान रास्ते में ही बाइक सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाश उससे पर्स और गले का छेन लिया और फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर लक्ष्मी नगर थाने के पुलिसकर्मी पहुंच गए। बयान के बाद पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।