–सिलेंडर फटने की वजह से इमारत ढ़ई!
नई दिल्ली,22 मई। करोल बाग इलाके में आज सुबह पांच मंजिली जर्जर इमारत ढ़ह गयी। इमारत ढ़हने की वजह बेसमेंट में सिलेंडर फटना बताया जा रहा है। इस घटना के दौरान पास से गुजर रहे दो राहगीरों को चोटें आयी हैं। मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां और पुलिस बल राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक,मंगलवार सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर खबर मिली कि करोल बाग स्थित बिडनपुरा इलाके में बिल्डिंग गिर गयी है। कॉल मिलते ही मौके पर पांच दमकल की गड़ियां भेजी गयी हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है।
उधर,जिला पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक की सूचना के मुताबिक,इस हादसे में दो राहगीर जख्मी हो गये हैं। बेसमेंट में प्रेशर की वजह से बिल्डिंग गिरने की खबर है। फिलहाल,मौके पर पुलिस पहुंचकर राहत व बचाव कार्य कर रही है।
उधर,बताया जाता है कि इस घटना की वजह बेसमेंट में रखा सिलेंडर था। चूंकि इमारत जर्जर थी और इस पर जब सिलेंडर फटा तो इमारत कंपन्न सह नहीं सकी और भरभराकर गिर गयी। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इमारत में लोग थे या नहीं। फिलहाल,राहत कार्य जारी है।