मध्य जिले की पटेल नगर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो पिछले काफी समय से नशीले प्दार्तों की तस्करी करने में लगा हुआ था पुलिस ने पकड़े गए इस तस्कर के पास से 25 किलों उम्दा क्वालिटी का चूरा पोस्त बरामद किया है
जिसे दिल्ली में सप्लाई करने के लिए ग्वालियर से तस्करी करके लाया गया था। इस तस्कर से बरामद चूरा पोस्त की कीमत ढाई लाख रूपी बताई जाती है। पकड़े गए इस तस्कर की पहचान लुधियाना पंजाब निवासी नीला राम के रूप में की गिया है। पुलिस पकड़े गए इस तस्कर से यह पता लगा रही है की
— तस्करी कर ग्वालियर से लाया गया था
— गरीबी दूर करने के लिए करने लगा तस्करी
— पटेल नगर पुलिस ने किया है गिरफ्तार
यह दिल्ली में कब से ओर किन लोगों को पोस्त चूरे की सप्लाई कर रहा था। मध्य जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि एसीपी पटेल नगर बी.आर. मान के नेतृत्व में एसएचओ पटेल नगर ऋतुराज, एसआई रमेश चन्द्र, हेड कांस्टेबल यशपाल, कांस्टेबल राना प्रताप की टीम पटेल नगर इलाके में शादीपुर डिपो के निकट डीएमएस प्लांट के पास वाहन चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। पुलिस टीम ने यहाँ एक शख्स को संदिग्ध हालत में खड़ा देखा जैसे ही पुलिस ने इसे रुकने का इशारा किया वैसे ही ही यह मौके से भागने लगा लेकिन एलर्ट टीम ने इसे पकड़ लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने पच्चीस किलो चूरा पोस्त बरामद किया है। पकड़े गए इस शख्स ने अपना नाम नीला राम बताया। पूछताछ करने पर नेला राम ने बताया कि यह पोस्त ग्वालियर से तस्करी करके लाया है ओर इसे दिल्ली के स्लम इलाकों में इसकी सप्लाई करनी है। नीलाराम के पिता चाय की दुकान चलाता है और यह एक बेहद गरीब परिवार से है ओर अपनी ओर परिवार की गरीबी दूर करने के लिए यह ड्रग्स की सप्लाई करने लगा।