मियांवली नगर इलाके से मोटर साइकिल से गुजर रहे दो सगे भाईयों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दोनों बुरी तरह जख्मी हो गये हैं। दोनों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों भाईयों में एक का नाम कुलदीप और दूसरे का नाम मंजीत है। दोनों रोहतक के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक,दोनों भाई मोटर साइकिल से सोमवार की रात रोहतक तरफ से आ रहे थे। उनकी मोटर साइकिल मियांवली नगर इलाके से गुजर रही थी,तभी किसी अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। जिसकी वजह से दोनों बुरी तरह जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस दोनों को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंची,जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों अभी होश में नहीं हैं,जिससे कि उनका बयान दर्ज किया जा सके। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है।