गाजियाबाद में लुटेरों के आतंक से कराह रही महिलाएं, पुलिस बेखबर

Must read

संवाददाता

गाजियाबाद । गाजियाबाद में बदमाश लुट की वारदातों को अंजाम देने के लिए अब महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला साहिबाबाद से सामने आया है जहां बदमाशों भरी दोपहरी ने एक स्कूटी सवार बुजुर्ग दंपति के साथ लूटपात की वारदात को अंजाम दिया।

साहिबाबाद में दोपहर के वक्त 2 बजे हथियारबंद लुटेरों ने स्कूटी सवार बुजुर्ग दंपती को घेर लिया। तीन बदमाशों ने वृद्धा के मुंह में पिस्टल डालकर गोली मारने की धमकी देते हुए लुट की वारदात को अंजाम देते हुए फरार हो गए। यह सीन किसी फिल्म, धारावाहिक या वेब सीरीज का नहीं है बल्कि पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम में कानून-व्यवस्था की पोल खोलती लूट का है।

यह एक वारदात तो बदमाशों की एक बानगी मात्र है। पर आए दिन जिले में महिलाओं के साथ दुस्साहसिक लूट हो रही हैं और विरोध करने पर लुटेरे उन्हें चोट पहुंचा रहे हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है।

पहली वारदात

लिंक रोड थाना क्षेत्र के रामप्रस्थ कालोनी में बुजुर्ग प्रकाश जैन पत्नी लीला व परिवार के सदस्यों के साथ रहते हैं। 26 फरवरी की दोपहर दो बजे बजे वह पत्नी के साथ स्कूटी से पास में रहने वाले रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकले। घर से चंद कदम की दूरी पर अपाचे बाइक सवार तीन लुटेरों ने पिस्टल के बल पर उन्हें रोक लिया। लीला के मुंह में पिस्टल डालकर गोली मारने की धमकी दी। चंद सेकेंड बाद उनके गले से सोने की चेन लूट ली। उन्हें धक्का देकर सड़क पर गिराकर तीनों लुटेरे फरार हो गए। सड़क पर गिरने से उन्हें चोट आई। उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

दूसरी वारदात

राज नगर एक्सटेंशन की रानी 17 मार्च की शाम वैशाली से डायलिसिस कराकर आटो से घर जा रही थीं। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन कार्यालय के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने चलते आटो से उनका बैग लूट लिया। उन्हें खींच कर सड़क पर गिरा दिया। उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया। गनीमत रही कि वह अन्य वाहन की चपेट में नहीं आईं, वरना बड़ा हादसा हो जाता।

तीसरी वारदात

शिप्रा सनसिटी की निधि तीन मार्च की दोपहर करीब दो बजे कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-दो में ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही थी। बाइक सवार दो लुटेरों ने उनका आईफोन लूट लिया। उनके हाथ में चोट आई। उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

चौथी वारदात

लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की इंद्रा कालोनी में सुमन देवी परिवार के साथ रहती हैं। 15 मार्च की शाम करीब पांच बजे वह घर के बाहर तख्त पर बैठी थीं। बाइक सवार दो लुटेरे उनके पास पहुंचे। एक बाइक खड़ी करके खड़ा हो गया। दूसरा उनके पास पहुंचा। उनके गले से चेन लूट ली। विरोध करने पर उन्हें तख्त पर गिरा दिया। इससे वह चोटिल हो गईं। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

कई गिरोह सक्रिय

जिले में लूट करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं। कोई स्कूटी से लूट कर रहा है तो कोई प्लसर व अपाचे से। उनकी फुटेज भी पुलिस के पास मौजूद है। उनमें अलग-अलग चेहरा दिख रहा है। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए हरसंभव कोशिश करने का दावा कर रही है लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं हो रहा है।ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त विवेक चंद यादव ने कहा- लूट पर अंकुश लगाने के लिए टीम का गठन किया गया है। वह काम कर रही है। सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई गई है। आंतरिक सड़कों पर रेंडम चेकिंग शुरू की गई है। जेल से छूटे लुटेरों की कुंडली खंगाली जा रही है।

वहीं, कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता डॉली शर्मा ने कहा- जिले में कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुआ तो उम्मीद जगी कि लूट व अन्य अपराधों पर अंकुश लगेगा लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। लगातार अपराध हो रहें हैं। महिलाएं व बच्चियां खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रही हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article