गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद मेंदेश के एक बड़े नेता पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई. यह टिप्पणी फेसबुक के माध्यम सेकी गई. फिलहाल पुलिस मामलेमेंसंदिग्ध आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं मेंमुकदमा दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार, आपत्तिजनक पोस्ट करनेवालेव्यक्ति की जानकारी पुलिस को मिल गई है और जल्द उसकी
गिरफ्तारी करनेका दावा किया जा रहा है. मामला वेव सिटी थाना क्षेत्र का है.
देश के बड़े नेता के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट:
गाजियाबाद एसीपी रवि प्रकाश ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है, जिसमें जनप्रतिनिधियों को अपशब्द कहतेहुए फेसबुक पर अभद्र पोस्ट किया गया. मामले की गंभीरता को देखतेहुए पुलिस नेतुरंत मामलेको संज्ञान मेंलिया और आरोपी के खिलाफ आगेकी वैधानिक कार्रवाई मेंजुट गई.
सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी निगरानी:
गाजियाबाद पुलिस की इन दिनों निगरानी पूरी तरह सेसोशल मीडिया पर भी रहती है. ऐसेमेंसोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़नेकी कोशिश करनेवालों पर पुलिस लगातार सख्ती करती रही है. हालांकि, इस बार भी देश के एक बड़े नेता को आपत्तिजनक शब्द कहे गए हैं, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है. ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता हैकि आखिर ऐसा पोस्ट क्यों किया गया? क्या कोई हैजो सोशल मीडिया के माध्यम से गलत हरकतें करके अपना कोई मकसद पूरा करना चाहता है? जाहिर है तमाम चीजें जांच का विषय है. बहरहाल अभी येभी देखना होगा कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी कब तक कर पाती ह