–खुद को मिनिस्टर का सेक्रेटरी भी बताता था
–अब तक 7 विधायकों को लगा चुका है चूना
नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो विधायकों को ठगी का निशाना बनाता था। खुद को मिनिस्टर का सेक्रेटरी बता ये ठग विधायक को फोन करता था और उन्हें मंत्रालय से फंड दिलवाने का झांसा देकर ठगी करता था। यही नहीं आरोपी एक न्यूज पोर्टल भी चलाता था और जरुरत पडऩे पर प्रेस आईकार्ड का धौंस देने से भी नहीं गुरेज करता था।
क्राइम ब्रांच उपायुक्त संजय जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विवेक विहार निवासी संजय तिवारी के रूप में हुई है। दिल्ली के एक विधायक ने पुलिस में शिकायत की थी कि एक शख्स खुद को मिनिस्टर का सेक्रेटरी बता, मंत्रालय से फंड दिलवाने के नाम पर ठगी कर फरार हो गया। पुलिस ने जांच के दौरान देर रात संजय तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि संजय ने अब तक 7 विधायकों को मंत्रालय से फंड दिलवाने के नाम पर ठगी की है। यही नहीं संजय उजाला नाम से एक न्यूज पोर्टल भी चलाता था। प्रेस आई कार्ड का इस्तेमाल कर ये एमएलए से मिलने के लिए करता था और उनसे मिलने पर खुद को मिनिस्टर का सेक्रेटरी बताता था।