नई दिल्ली। लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस का सिरदर्द बनाने वाले बदमाशों को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा। देर रात वेस्ट डिस्ट्रिक की विजय विहार पुलिस ने दिन में फेरी कर सामान बेचकर रेकी करने और रात को ताला तोड़कर सेंधमारी करने वाले सात लोगों को गिर तार किया है। गिर तार युवकों के नाम मोनू, तुलसी, राजकुमार, नरेंद्र, मोनू, बच्ची है। ये सभी होलंबी कला और कंझावला के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों ने करीब दो माह पहले बुद्ध विहार इलाके में घर का ताला तोड़कर करीब लाखों का माल लेकर फरार हो गए थे। इसके अलावा भी ये लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इनके पास से चोरी किया गया काफी मात्रा में सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस गिर तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है।