–गिरफ्तार आरोपियों में दलाल व तीन युवती
नई दिल्ली। दिल्ली में सेक्स का कारोबार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में नॉर्थ दिल्ली के केएन काटजू मार्ग इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन लड़कियों समेत एक दलाल को गिर तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,देर रात सूचना मिली कि केएन काटजू इलाके में ऑन डिमांड सेक्स रैकेट चल रहा है। फौरन एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा गया। सौदा तय होने पर अंदर पहुंचे पुलिसकर्मी ने बाहर घात लगाए पुलिसकर्मियों के अंदर बुला लिया और तीनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वह एक दलाल के जरिये यह धंधा करती हैं। युवतियों की निशानदेही पर पुलिस ने दलाल को भी धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि ये युवतियां पांच सौ से एक हजार के बीच पैसे वसूल करती थी। ज्ञात रहे कि अभी चार दिन पूर्व ही साउथ दिल्ली पुलिस ने छतरपुर इलाके से छह उजबेकिस्तानी युवतियों को गिरफ्तार किया था। ये युवतियां टूरिस्ट वीजा पर भारत आती थी और सेक्स का कारोबार कर वापस चली जाती थी।