–प्यार का नाटक कर गर्भवती भी कर दिया
–पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं,आरोपी युवक ने गर्भवती होने पर कई बार युवती का गर्भपात भी कराया और उसका वीडियो तैयार कर ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख रुपये ऐठ लिये। इसकी शिकायत जब पीड़ित युवती ने स्थानीय थाने में की तो पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक,सीमा (24, काल्पनिक नाम) कोटला मुबारकपुर इलाके में रहती है। इसी इलाके में रोहन(28) नामक युवक भी रहता है। दोनों में प्यार हुआ और बात शादी करने तक पहुंच गयी। आरोप है कि रोहन ने युवती से शादी करने का वादा किया। शादी के बहकावे में युवती आ गयी और इस तरह दोनों के बीच शारीरिक सम्बंध स्थापित हो गये। जिसकी वजह से सीमा गर्भवती हो गयी। सीमा का किसी तरह से गर्भपात करा दिया और रोहन ने वादा किया कि जल्द ही उससे शादी कर लेगा। बताया जाता है कि दुष्कर्म करने के दौरान रोहन ने युवती का सेक्स वीडियो तैयार कर लिया था। फुटेज को बाजार में बेचने की धमकी देकर उसने सीमा से डेढ़ लाख रुपये ऐठ लिये। अंत में तंग आकर युवती ने हिम्मत जुटायी और थाने में जाकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुये आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।