–130 ग्राम हेरोइन बरामद
नई दिल्ली। शादी और पार्टियों में नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले एक तस्कर को सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजेश के पास से पुलिस को 130 ग्राम हेरोइन मिली है। राजेश दिल्ली के नवी करीम इलाके का रहने वाला है।
मध्य जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि नबी करीम इलाके में राजेश नामक युवक तस्करी की स्मैक सप्लाई करने आने वाला है। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी राजेश को 130 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। राजेश नबी करीम इलाके का ही रहने वाला है और पिछले कई सालों से नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था।