–शराब के नशे में करता है पत्नी पर जुल्म
–शिकायत पर पुलिस तलाश रही है पति को
नई दिल्ली। पराई औरत के चक्कर में पड़कर एक शख्स ने पत्नी का जीवन नरक बना दिया है। आरोप है कि इस शख्स ने खुद की पत्नी को छोड़कर पराई औरत के साथ शादी कर ली है,जिससे तंग आकर पत्नी ने पुलिस के सामने गुहार लगायी है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर इस कलयुगी पति की तलाश शुरु कर दी है।
पत्नी को प्रताड़ित करने का यह मामला गोविंदपुरी थानाक्षेत्र का है। पीड़ित महिला
मनीषा (45) अपने बच्चों के साथ बाजार मोहल्ला तुगलकाबाद गांव में पति रविन्द्र के साथ रहती थी। शादी के कुछ सालों तक तो सबकुछ ठीक रहा,लेकिन दूसरी औरत के हुस्न के जाल में फंसा पति हैवान बन गया। आरोप है कि पहले तो सिर्फ कहासुनी करता था,लेकिन हद तो तब हो गई जब पति पिटाई करने लगा। मनीषा ने पुलिस को बताया कि उसके शरीर पर बेल्ट और अन्य भारी चीजों से मारने के कारण नीले दाग पड़ गये है। पति ने कुछ समय पहले ही दूसरी औरत से शादी कर लिया। वह महिला किसी और जगह पर रहती है। बीती रात शराब के नशे में पति रविन्द्र घर आया और मनीषा से झगड़ा करने लगा। इस पर मनीषा ने उससे सुबह बात करने के लिए कहा था। गुस्से में आकर पति ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस मारपीट में उसकी एक अंगुली भी टूट गयी। बेटे ने किसी तरह बीच बचाव कर मां को अस्पताल में भर्ती कराया।