मामूली कहासुनी हुयी थी,जान ले ली
-करावलनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरु की
नई दिल्ली,19 मई। करावल नगर इलाके में बदमाश युवकों ने लाठी-दंडों व रॉड से मारकर एक शख्स की हत्या कर दी। मरने वाले का नाम फूल कुमार (40) है और वह इसी इलाके की बैंक वाली गली में परिवार के साथ रहता था। पुलिस ने हमलावर युवकों की चिन्हित कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। पुलिस को शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का पता चला है। कुछ दिनों पहले हमलावर युवकों से फूल कुमार की कहासुनी हो गयी थी।
जानकारी के मुताबिक,फूल कुमार के ताऊ का कुछ दिनों पहले पड़ोस के युवकों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़ा बढ़ते देख फूल कुमार ने बीच-बचाव किया तब झगड़ा शांत हो गया था,लेकिन उस दौरान फूल कुमार से बदमाश युवक खफा हो गये थे। फूल कुमार इन दिनों बेरोजगार था और उसे अस्थमा रोग ने भी जकड़ लिया था। बताया जाता है कि फूल कुमार शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे घर की तरफ आ रहा था। तभी उन युवकों ने उसे घेर लिया। इन युवकों के हाथ में लाठी-दंडे व रॉड थे। फूल कुमार इससे पहले कि कुछ समझ पाता,युवकों ने उसे मार-मारकर अधमरा कर दिया। इसकी सूचना करावल नगर थाना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस फौरन फूल कुमार को जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंची,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।