बाहरी जिले के अमन विहार इलाके में बीती रात आई तेज़ आंधी के कारण एक मकान की दिवार गिर गई, जिसके चलते उसके पास खेल रही तीन छोटी बच्चियां दिवार के मलबे में दबकर
घायल हो गईं। बच्चियों को तुरंत ही निकट के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। हादसे की चपेट में आकर घायल होने वाली बच्चियों में चांदनी (03), अंजली 05 और खुशबु 06 वर्ष शामिल है।
— अमन विहार इलाके की है घटना
— तेज़ आंधी के चलते गिरी थी दिवार
जानकारी के मुताबिक हादसा देर रात उस समय हुआ जब इलाके में तेज़ आंधी चल रही थी, यह तीनों बच्चियां अपने घर के पास एक दुसरे घर के निकट दिवार की आड़ में खेल रही थीं तभी अचानक यह दिवार तेज़ आवाज़ के साथ भर-भराकर निचे गिर गई और इस दिवार के पास खेल रहीं यह तीनों बच्चियां इसके मलबे में दब गईं। बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आसपास के बहुत से लोग मौके पर पहुँच गए और बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया। तीनों बच्चों को मलबे के कारण गंभीर चोटें लगी थी तीनों को तत्काल ही निकट के एक अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के चलते इलाके में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही।