दक्षिणी जिले के स्पेशल स्टॉफ ने एक ऐसे इंटरस्टेट शातिर सेंधमार गिरोह के लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने चोरी के पैसे से महंगी लग्ज़री कारें खरीद रखीं थी। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह सेंधमारी और लूटपाट के दो दर्जन से ज्यादा मामलों में शामिल रहे हैं।
पुलिस टीम ने इसकी निशानदेही पर एक ज्वैलर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से करीब सत्तर तोले सोना भी बरामद किया है। इस गिरोह का सरगना सुरेन्द्र चोटी है,जो खुद दिल्ली और आसपास के इलाकों में हुई सेंधमारी की वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस ने इनके पास से एक विदेशी पिस्टल भी बरामद की है जिसका यह वारदातों के दौरान भी इस्तेमाल करते थे।
दक्षिणी जिले की पुलिस उपायुक्त छाया शर्मा ने बताया कि जिले के स्पेशल स्टॉफ को सूचना मिली थी कि इस तरह की सेंधमारी की घटनाओं में शामिल कुछ बदमाश इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में घूम रहे हैं।
— साउथ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टॉफ ने पकड़ा इंटरस्टेट गैंग
— सेंधमारी के दो दर्जन से ज्यादा मामलों में शामिल
— आधा दर्जन लग्ज़री कारें और 70 तोले सोना बरामद
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीपी ऑपरेशन वीरेन्द्र कालिया के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर ऐश्वीर सिंह की टीम ने एक स्थान पर ट्रेप लगते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पहले तो यह पुलिस को चकमा देने के लिए इधर उधर की कहानी ही बताते रहे, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर यह टूट गए और फिर इन्होने बताया कि यह एक ऐसे इंटरस्टेट सेंधमार गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं,जो दिल्ली के अलावा आसपास के राज्यों में भी वारदातों को अंजाम देते हैं। पकड़े गए आरोपियों में से एक ने अपना नाम सुरेन्द्र चोटी बताया जो खुद को इस गिरोह का सरगना बता रहा है। पुलिस ने सुरेन्द्र के अलावा सुरेन्द्र जाट उर्फ़ खच्चड़, देवेन्द्र खरी उर्फ़ नागर और एक अन्य को पकड़ लिया इन आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने एक ऐसे ज्वैलर को भी गिरफ्तार कर लिया,जो इनसे चोरी का सोने चांदी का सामान कम दामों पर खरीद लेता था। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए इन आरोपियों को महंगी लग्ज़री कारों में घुमने और गर्लफ्रेंड्स को घुमाने का भी शौक है पुलिस ने पकड़े गए इन शातिर सेंधमारों की निशानदेही पर होंडा सिटी, ओप्ट्रा, शेवरोले और स्विफ्ट डी जायर समेत आधा दर्जन कारें बरामद की है।