राजधानी के पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 पर खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस की एक बोगी में अचानक से आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना तत्काल ही दमकल विभाग को दे दी गई। एक्सप्रेस ट्रेन में आग लाहने की सूचना से पूरे रेल प्रशासन में अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में पुलिस और दमकल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच गए हालाँकि एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग में किसी के हताहात होने की खबर नहीं मिली है। दमकल की कई गाड़ियाँ ट्रेन की बोगी में लगी आग पर काबू पाने में कगी हुई थी इसी समय आग लगने की एक और घटना वहां पहुंची फैजाबाद पैसेंजर ट्रेन में भी हो गई। दमकल कर्मी अभी उस ट्रेन की आग बुझा भी नहीं पाए थे कि एक पैसेंजर में आग की सूचना मिल गई। स्टेशन पर आग लगने की इस घटना से पूरे प्लेटफार्म पर भगदड़ का सा माहौल बन गया बस हर कोई इधर उधर भागने लगा किसी को ठीक से यह पता भी नहीं था कि आखिर वह भाग क्यूँ रहा है बस बेतहाशा भागने से कई लोगो को मामूली चोटें भी लगने कि खबरे भीं आ रही है।
जानकारी के मुताबिक आग लगने की पहली घटना सवेरे करीब साढ़े ग्यारह बजे की है। दमकल विभाग को खबर मिली कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 पर खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी नंबर 4 एस में अचानक से आग लग गई है आग लगने की सूचना पाते ही पुलिस और दमकल क कई गाड़ियाँ तत्काल ही मौके पर पहुंह गई और आग पर काबू पाने की कोशिश की।
घटना के समय उक्त बोगी में कोई नहीं था जिसके कारन आज एक बड़ा हादसा होइने से टल गया। जिस ढंग से खड़ी ट्रेन में आग लगने की यह घटना हुई है उससे लगता है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ही ट्रेन कि बोगी में आग लगी होगी। पुलिस मामला दर्ज कर ट्रेन में आग लगने के कारणों का सही सही पता लगा रही है। ऐसी भी किसी संभावना से इन्ब्कार नहीं किया जा सकता कि ट्रेन में यह आग कहीं जानबूझ कर तो नहीं लगाई गई थी। पुलिस उस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद रेलकर्मियों और अन्य लोगों की मदद से इस बाबत जानकारियां जुटा रही है। इसी दौरान दमकल कर्मियों को स्टेशन पर मौजूद एक और ट्रेन में आग लगने की खबर मिली। आग स्टेशन पर खड़ी फैजाबाद पैसेंजर ट्रेन में लगी बताई जाती है लेकिन यह दोनों आग ज्यादा खातर नाक नहीं होने के कारण इन पर जल्द ही काबू पा लिया गया।