शख्स को दूर तक घसीट ले गई स्विफ्ट कार, मौत

Must read

 

       — टहलने निकले दो लोगों को कार ने उड़ाया
— विश्वास नगर इलाके का है मामला
— वारदात के बाद मौके से भाग निकले थे सवार
— परिजनों के हंगामे के बाद एक आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली,09 मार्च। राजधानी में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, पूर्वी जिले के विश्वास नगर इलाके में एक तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट कार ने सड़क पर जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दी टक्कर इतनी खतरनाक थी कि एक शख्स दूर रेलिंग से टकराकर घायल हो गया जबकि दूसरे को यह कार काफी दूर तक घसीटती हुए ले गई, दोनों को गंभीर हालत में तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर एक शख्स को मेक्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां आज सवेरे इसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस की लापरवाही के खिलाफ जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कार में सवार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। लोगों का कहना था कि इस मामले में जाँच कर रहे अधिकारी ने आरोपी पक्ष से पैसा लेकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की थी। घटना के चलते इलाके में पुलिस के प्रति खासा रोष व्याप्त है। पुलिस फिलहाल मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।
 जानकारी के मुताबिक घटना गत बुधवार देर रात करीब सवा दस बजे की है। विश्वास नगर के 60 फुट रोड पर हनुमान मंदिर के सामने अपने परिवार के साथ रहने वाला नरेश मल्होत्रा रात का खाना खाने के बाद रोजाना की तरह ही अपने पड़ोस में रहने वाले दोस्त प्रदीप के साथ टहलने के लिए घर से निकले थे। बताया जाता है कि अभी यह दोनों एमसीडी दफ्तर के पास पहुंचे ही थे कि तभी एक काले रंग की स्विफ्ट कार ने इन दोनों को टक्कर मार दी, बताते हैं की टक्कर इतनी खतरनाक थी कि प्रदीप तो कार से टकराकर सामने रोड पर लगी ग्रिल से तक्रत्कर घायल हो गया, जबकि नरेश को कार सपने साथ घटते हुए काफी दूर ले गई जिसके बाद वह कलाबाजियां खाते हुए दूर जाकर गिरे और बेहोश हो गए। कार में सवार लोग इन दोनों घायलों को अपनी गाड़ी से पास में ही स्थित हेगडेवार अस्पताल में ले गए और फरार हो गए इसी दौरान किसी ने घटना कि जानकारी पुलिस को भी दे दी थी। जानकारी पाकर पुलिस सीधे अस्पताल पहुंची लेकिन जब तक कार सवार लोग वहां से भाग चुके थे। दोनों घायलों की हालत बेहद नाज़ुक थी, जिसे देखते हुए बेहद गंभीर अवस्था में नरेश को मैक्स अस्पताल में रैफर कर दिया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर नरेश के परिजन भी तत्काल ही अस्पताल पहुँच गए। पुलिस ने नरेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि हादसे के शिकार हुए नरेश के परिवार में इनकी पत्नी और इनकी दो बेटियां है। नरेश इलाके में ही परचून कि दुकान चलाकर अपने परिवार का गुज़र बसर करते थे। घटना से गुस्साए लोगों ने आज पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप था कि पुलिस की लापरवाही के चलते ही घटना वाले दिन आरोपी मौके से फरार हो गए थे। परिजनों का कहना था कि इस मामले का जाँच अधिकारी आरोपी पक्ष से मिल गया और आरोपियों को मौके से जाने दिया गया, जबकि इस घटना के समय गाड़ी चला रहे आरोपी नशे की हालत में थे। सूत्रों के मुताबिक घटना के समय इस स्विफ्ट कार में लड़कियां भी मौजूद थी, कार इलाके में ही रहने वाला कोई निखिल नामक युवक चला रहा था। बताते हैं की वारदात को अंजाम देने वाली यह स्विफ्ट कार किसी इशू नाम के युवक के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस मामला दर्ज कर कार सवार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है जबकि इस मामले में हंगामे को देखते हुए पुलिसन एक आरोपी निखिल को हिरासत में ले लिया है।
     

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article