— मूर्ति 13 वीं शताब्दी के होने का अनुमान
— करोड़ों में हो सकती है बरामद मूर्ति
— क्राइम ब्रांच ने किया है गिरफ्तार
— किसी प्राचीन मंदिर से चोरी किये जाने की आशंका
नई दिल्ली,03 मार्च। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दुर्लभ मूर्तियों की तस्करी में लगे एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार करने का दावा किया है जो अष्टधातु से बनी 13 वीं शताब्दी की भगवान विष्णु की मूर्ति को बेचने की फिराक में लगा था।
पकड़े गए इस शख्स के पास से पुलिस ने एक बेहद दुर्लभ मूर्ति को भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक बरामद मूर्ति का सौदा करोड़ो में किया जाना था। पकड़े गए इस शातिर तस्कर की पहचान पश्चिमी बंगाल के रहने वाले इसरारुल हक़ के रूप में की गई है। पुलिस पकड़े गए इस शख्स से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह मूर्ति इसे खान से मिली है और यह आखिर इससे पहले तो किसी मूर्ति को नहीं बेच चुका है। पुलिस को आशंका है कि यह मूर्ति किसी प्राचीन मंदिर से चुराई गई हो सकती है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच को खबर मिली थी कि एक शख्स किसी प्राचीन मूर्ति को बेचने के लिए किसी ग्राहक को तलाश कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम तफ्तीश में लग गई। टीम ने एक नकली ग्राहक को इसके पास भेजकर सौदा करने की कोशिश की और इसे सौदे से पहले ही पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर पुलिस ने इसके पास से एक अष्टधातु की मूर्ति बरामद कर ली गई। इस मूर्ति को पुरातत्व विभाग को दिखने पर पता लगा की यह मूर्ति कम से कम 13 वीं शताब्दी की हो सकती है और इसकी कीमत इंटर नेशनल मार्केट में एक करोड़ों में हो सकती है। पुलिस फिलहाल पकड़े गए इस शख्स से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसे यह मूर्ति आखिर मिली कहा से लाई गई है। राजधानी में पुलिस इससे पहले भी ऐसे कई लोगों को इस तरह की दुर्लभ मूर्तियों के साथ गिरफ्तार कर चुकी है।