रेवाड़ी में शुरू हुआ पुलिस का ऑपरेशन प्रहार, अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी

Must read

रेवाड़ी। अपराधियों शिकंजा कसने के लिए रेवाड़ी जिला पुलिस ने शहर व अन्य जगहों पर ऑपरेशन प्रहार चलाया गया। शुक्रवार की तड़के साढ़े चार बजे से शुरू हुए पुलिस के ऑपरेशन प्रहार के बाद हड़कंप मच गया। तड़के शहर में भारी पुलिस बल की मौजूदगी व दबिश को देख कर लोग किसी अनहोनी की आशंका के चलते दहशत में आ गए। बाद में पता लगा कि पुलिस अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी कर रही है, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। ऑपरेशन प्रहार में 300 से अधिक पुलिस के जवान शामिल रहे। पुलिस का आपरेशन प्रहार पूरी तरह गुप्त रखा गया था। शुक्रवार की चार बजे जिले की फोर्स को एकत्रित किया गया था। सभी डीएसपी को अभियान का नेतृत्व सौंपा गया गया था। तड़के चार बे पुलिस ने चिन्हित अपराधियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। शहर के मोहल्ला संघी का बास, वाल्मीकि बस्ती, नई आबादी, गुर्जरवाड़ा, मोहल्ला बास सिताबराय, धारूहेड़ा चुंगी, सत्ती कॉलोनी व राजीव नगर सहित जिले के अन्य हिस्सों में भी छापेमारी की गई है। बावल व धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्रों में भी छापेमारी हुई। कार्रवाई के दौरान सादी वर्दी में सैकड़ों पुलिस जवान गाड़ियों में सवार होकर अपराध से जुड़े लोगों के घरों में दबिश देने पहुंचे। इतना ही नहीं अपराधियों के गुर्गो, उन्हें किसी भी प्रकार से मदद देने वालों के यहां भी छापेमारी की गई है। पुलिस की ओर से शहरी क्षेत्र सबसे ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई है। शहर में कई गिरोह सक्रिय है। वर्तमान में शहर में राजकुमार उर्फ झोटा गैंग, आलू गैंग, जीता गैंग, महेश सैनी गैंग, चांदराम आदि गिरोह के सदस्य सक्रिय है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article