नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के चर्चित सरोजनी नगर मार्केट के तहबाजारी की दुकानों में बीती रात दो बजे के करीब कई दुकानों में आग (थ्पतम) लग गई। कुछ ही देर में आग ने दो दर्जन से ज्यादा दुकानों को चपेट में ले लिया। आग की इस घटना में 4 बड़ी दुकानें और कई स्टॉल जलकर खाक होने की सूचना है। आग लगने की घटना बीती रात 2 बजकर 20 मिनट की है। आग की इस घटना में करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मौके पर पहुंची फायर टेंडर को काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली। सरोजिनी नगर मिनी मार्किट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक रंधावा ने बताया कि आग लगने की खबर उन्हें 3 से साढ़े 3 बजे के करीब मिली। जब वो मौके पर पहुंचे तो आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था। फायर टेंडर जानकारी मिलने के करीब 45 मिनट बाद मौके पर पहुंची। फायर टेंडर देर से पहुंचने की वजह से दुकानदारों का ज्यादा नुकसान हुआ। अगर समय से फायर की गाड़ी मौके पर पहुंच जाती तो इतना बड़ा नुकान नहीं होता। शुरुआती जांच में दिल्ली पुलिस ने आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बता रही है। फिलहाल, आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।