नोएडा। नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लापरवाह पुलिस कर्मचारियों को सबक सिखाते हुए 6 दरोगा, 15 हैड कांस्टेबिल तथा 7 आरक्षियों को लाइन जाहिर कर दिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे से 11 बजे के बीच यातायात पुलिस के ड्यूटी प्वाइंट का आक्समिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लिंक स्टेडियम चौक, राय रेजिडेंसी, अट्टा चौक, एडोब चौक, सेक्टर-49, 100, 105 व 107 चौक इत्यादि ड्यूटी प्वाइंट पर यातायात कर्मी उपस्थित नहीं मिले। जिस पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 6 उपनिरीक्षक, 15 हैड कांस्टेबल तथा 7 आरक्षियों को ड्यूटी से गैरहाजिर होने एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी यातायात व सहायक पुलिस आयुक्त पवन कुमार व राजीव कुमार गुप्ता को समय करीब साढ़े दस बजे तक अपने क्षेत्र में उपस्थित नहीं मिलने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।