छठी बार में सफल होकर आईएएस बनी नुपुर गोयल सभी के लिए बनी प्रेरक  

Must read

नई दिल्ली। नुपुर गोयल यूपी कैडर की 2020 बैच की आईएएस अफसर नुपुर गोयल ने हार न मानकर लगातार प्रयास से छठी बार में सिविल परीक्षा पास की और आज वह सभी के प्ररेक महिला बन गई।  उनकी आईएएस बनने की कहानी बेहद ही प्रेरणदायी है। नुपुर दिल्ली के नरेला की रहने वाली हैं। उन्होंन ने डीएवी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की है। वहीं दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से उन्होंनेन्हों नेइंजीनियरिंग की है। इसके बाद उन्होंनेन्हों नेइग्नू से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स पूरा किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नुपुर को उनके चाचा से सिविल सर्विसेज में जाने की प्रेरणा मिली। जब साल 2014 में पहली ही बार में उन्होंने ने प्रीलिम्स और मेन्स दोनों क्लियर कर लिया, लेकिन इंटरव्यू में बाहर हो गईं। अगले साल उन्होंने ने फिर से प्रयास किया लेकिन इस बार वह प्रीलिम्स भी नहीं क्लियर कर पाईं। तीसरी बार में वह फिर इंटरव्यू तक पहुंची लेकिन इसे क्लियर नहीं कर पाईं। चौथे प्रयास में वापस प्रीलिम्स नहीं निकाल पाईं। 5वें प्रयास में वह फिर इंटरव्यू तक पहुंची लेकिन इस बार भी फाइनल लिस्ट में नाम नहीं आया। इतनी बार असफलता से कोई भी परेशान हो जाता और शायद कोशिश करना ही छोड़ देता, लेकिन नुपुर ने अपना हौसला नहीं खोया। इसी बीच उनकी नौकरी आईबी यानी इंटेलीजेंस ब्यूरो में भी लग गई। वह आईबी में बतौर इंटेलीजेंस ऑफिसर नियुक्त हुईं, लेकिन उनका आईएएस बनने का सपना अब तक पूरा नहीं हुआ था। लिहाजा उन्होंने ने 6वीं बार यूपीएससी में अपना आखिरी अटेम्प्ट दिया। इस बार उन्होंने नेअपनी पूरी ताकत झोंकझों दी, औऱ जैसा कि कहा गया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, नुपुर गोयल की भी कोशिश सफल हुई और अपने अंतिम प्रयास में वह आईएएस बन ही गईं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article