चेन स्नेचर बाइक गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी और ज्वेलर गिरफ्तार

Must read

गुरुग्राम। पिछले करीब डेढ़ महीनों से गुरुग्राम में बाइक पर सवार होकर चेन स्नेचिंग की छह से ज्यादा वारदात को अंजाम देने वाले बाइक गिरोह का गुरुग्राम पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। गिरोह पैदल चलती अकेली महिलाओं व व्यक्तियों को टारगेट कर वारदात को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने दो युवकों के साथ-साथ चेन खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि 17 सितंबर को सेक्टर-53 पुलिस थाना पुलिस को आरडी सिटी गेट नंबर तीन के पास बाइक सवार दो युवकों द्वारा एक महिला के गले से चेन झपटने की सूचना मिली थी। विनीता नाम की महिला ने शिकायत में बताया था कि वह सुबह साढ़े छह बजे मार्निंग वाक पर निकली थीं। इसी दौरान बाइक सवारों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। थाने में मामला दर्ज होने के बाद सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच शुरू की। इस मामले में चेन झपटने के दो आरोपितों व उनके साथी सुनार को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान बिहार के मधुबनी निवासी अजय यादव (25), उत्तराखंड के नैनीताल निवासी शुभम (22) व बंगाल के खुर्शीदाबाद निवासी सुनार नवकुमार (40) के रूप में हुई।अजय को गुरुग्राम के सेक्टर-55 से, शुभम को मथुरा के गांव सीताराम मंदौरा से तथा नवकुमार को गांव चकरपुर स्थित हरे कृष्णा ज्वेलर्स से पकड़ा गया। एक साल पहले मिले थे अजय व शुभम आरोपितों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि अजय एम्बुलेंस चलाता है व शुभम भी ड्राइवर है। शुभम पार्ट टाइम जोमेटो डिलीवरी का काम भी करता है। ये दोनों एक साल पहले गुरुग्राम में एक माल में मिले थे। इसी दौरान इनकी दोस्ती हुई। इन्होंने जल्द पैसा कमाने के लिए लोगों से छीनाझपटी की साजिश रची। बीते 45 दिनों में इन्होंने गुरुग्राम में बाइक पर सवार होकर स्नेचिंग, लूटपाट व छीनाझपटी की छह वारदात को अंजाम दिया। मार्निंग वार्क के दौरान विनीता से भी इन्होंने चेन झपट ली थी। आरोपितों से चेन लूटने के बाद दोनों आरोपित नवकुमार को बेच देते थे। विनीता से छीनी गई चेन 55 हजार रुपये में बेची गई थी। शुभम पर पहले से ही दर्ज हैं चोरी के मामले शुभम के खिलाफ 2019 में चोरी के दो मामले सिविल लाइंस व सेक्टर-29 थाने में दर्ज हैं। दोनों ही मामलों में आरोपित जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपितों के पास से एक बुलेट, एक लाख 27 हजार 500 रुपये की नगदी, एक गोल्ड चेन, गोल्ड पिघलाने में प्रयोग किए जाने वाला सिलेंडर व एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है। इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article