नई दिल्ली। दिल्ली के वजीराबाद इलाके में कार चालक ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इसमें कई लोगों को चोट आई है। गुस्साई भीड़ ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल रहा है, जिसमें आरोपित अपनी कार से बाइक को रौंदता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपित व्यक्ति अपनी कार से वहां खड़ी बाइकों को बुरी तरह से रौंद रहा है और लोग उसे अपनी जान बचाते हुए दिख रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को हिरासत में ले लिया है।