फरीदाबाद। फरीदाबाद से युवती के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर फरीदाबाद में रात को 24 वर्षीय युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।
वारदात के वक्त बल्लभगढ़ की रहने वाली युवती रात करीब 10 बजे ऑटो में बैठकर घर जा रही थी। इस बीच, ऑटो में चालक के अलावा दो और युवक आकर बैठ गए। इसके बाद तीनों युवक युवती को अगवा कर ग्रेटर फरीदाबाद ले गए और वहां ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती शौच के बहाने जैसे-तैसे छूटकर वहां से भाग निकली। मामले में सेंट्रल थाने में दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।