अधिकारी 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Must read

उज्जैन। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को उज्जैन जिले के बड़नगर में पदस्थ ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी लोकायुक्त कार्यालय के सामने बेखौफ रिश्वत लेते पकड़ा गया। आरोपी ने पाली हाउस में सब्जी की खेती के लिए दी जाने वाली सब्सिडी राशि का 15 फीसदी रिश्वत के तौर पर मांगा था। मामले में पार्क उपनिदेशक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि 23 अक्टूबर को ग्राम मालोदा बड़नगर निवासी ईश्वरलाल पाटीदार के पुत्र राहुल ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि पाली हाउस, ग्रामीण उद्यान विस्तार में उच्च गुणवत्ता वाली सब्जियों की खेती के लिए सब्सिडी दिलाने के नाम पर ठगी की गई है। अधिकारी शैतान सिंह निनामा ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। पाटीदार ने बताया कि उनके और उनके चचेरे भाई परमानंद के पास तीन पॉली हाउस हैं। मार्च से उनकी कुल 4.20 लाख रुपये की सब्सिडी नहीं दी गई है। इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। यहां से सब्सिडी को मंजूरी देने की भी बात हुई। लेकिन निनामा ने उनके बैंक खातों में सब्सिडी ट्रांसफर नहीं की। निनामा ने सब्सिडी राशि का 15 फीसदी यानी 63 हजार रुपए की मांग की थी। अंत में दोनों के बीच 50 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। निनामा ने पैसे लेकर पहले पाटीदार को बड़नगर नर्सरी स्कूल में बुलाया, लेकिन फिर उसे फोन कर उज्जैन के कोठी पैलेस में आने को कहा। लोकायुक्त कार्यालय के सामने जैसे ही पाटीदार ने निनामा को 20 हजार रुपए दिए, उसने रुपए हाथ में लेकर बिस्टिक के खाली डिब्बे में रख लिए। इशारा मिलते ही लोकायुक्त ने निनामा को पकड़ लिया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article