1 एसीपी, 2 इंसपेक्टर व एक महिला सिपाही का भी मिला डीजी पुलिस के प्रशंसा चिन्ह
संवाददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह पाने वाले अधिकारियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है।
एसीपी इंदिरापुरम के पद पर तैनात स्वतंत्र कुमार सिंह के अलावा एसएचओ साहिबाबाद सचिन मलिक व जिले में निरीक्षक के रूप में तैनात कृष्ण गोपाल शर्मा के साथ महिला आरक्षी रीमा सैनी को डीजी का प्रशंसा चिन्ह दिया गया है।
गाजियाबाद में डीसपी रूरल तैनात रहे और वर्तमान में पुलिस अधीक्षक जालौन के पद पर तैनात डा. ईरज राजा तथा डीसीपी हिंंडन रही डा. दीक्षा शर्मा जो अब एसपी हमीरपुर है उन्हें भी डीजी का प्रशंसा चिन्ह दिया गया है। यूपी पुलिस के कुल 29 अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशसा चिन्ह के लिए चुना गया है।