संवाददाता
हरिद्वार । हरिद्वार में बाप-बेटे की जोड़ी ने बड़ी वारदात को अंजाम देने आए सपेरा गैंग के बदमाशों को बड़ा सबक सिखाया. साहस का परिचय देते हुए दोनों ने बदमाशों का सामना किया और एक को धर दबोचा. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को हिरासत में लिया. साथ ही बाप-बेटे को ऑफिस बुलाकर एसएसपी ने सम्मानित किया.
फायरिंग के बाद भी लड़के ने साहस दिखाया
गौरतलब है कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अलावलपुर लक्सर में में 15 मार्च को 3 बदमाश नीरपाल सिंह के घर में दीवार फांदकर घुस आए और लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसी दौरान बाप-बेटे ने विरोध किया तो एक बदमाश ने नीरपाल सिंह के बेटे उपलक्ष्य पर फायर कर दिया. इसमें वो बाल-बाल बच गया. मारपीट में घायल होने और फायरिंग के बाद भी उसने साहस दिखाया और एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि, 2 बदमाश भाग गए.
कई वारदातों को अंजाम दे चुका है सपेरा गैंग
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए बदमाश गगन को 1 तमंचे और कारतूस से हिरासत में लिया. साथ ही चोटिल नीरपाल सिंह और उनके बेटे को उपचार के लिए सीएचसी लक्सर भेजा. उधर, बदमाश गगन से पूछताछ में जानकारी मिली कि उसने अपने भाई वतन और नितिन के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने सपेरा गैंग बना रखा है और लक्सर क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
बाप बेटे ने दिलेरी दिखाते हुए बड़ी वारदात टाल दी
इस जानकारी पर पुलिस ने सपेरा गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की और नितिन, गोरवनाथ और पूजा को दबोचा. इस गैंग के तीन सदस्य वतन, घमीर, नीटू अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि बाप-बेटे ने दिलेरी दिखाते हुए बड़ी वारदात को टाल दिया. इसको देखते हुए दोनों को सम्मानित किया गया है.