नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस के टॉप टेन बदमाशों की लिस्ट में शामिल दो सगे भाईयों को बाहरी जिला की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनकी धड़पकड़ के लिये पुलिस टीमें पिछले साल से उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। दोनों सगे भाई समयपुर बादली पुलिस के हिस्ट्रीशीटर हैं। आरोपियों की पहचान स्वरूप नगर के रहने वाले अजीत व प्रदीप के रूप में हुई है। जिनके कब्जे से बाइक, पिस्टल और चार कारतूस जब्त किये हैं। आरोपियों का बड़ा भाई भी घोषित बदमाश है और कई वारदातों में शामिल रहा है। पकड़े गए आरोपी मौज मस्ती और ड्रग्स आदि का सेवन करने के लिये वारदातों को अंजाम दिया करते थे। दोनों के पकड़े जाने के बाद दर्जनभर वारदातों का भी खुलासा हुआ है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसीपी अरुण कुमार चौधरी के निर्देशन में इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की देखरेख में पुलिस टीमें तिहाड़ जेल से बाहर आए और बाहर रहकर वारदातें करने वालों की तलाश में अपने हयूमैन सॉर्से और तकनीकी रूप से जानकारी इक्ट्ठा कर रही है। पुलिस टीम को पकड़े गए दोनों आरोपी अजीत और प्रदीप के बारे में जानकारी मिली थी। दोनों बाहरी उत्तरी जिला पुलिस की टॉप टेन बदमाशों की लिस्ट में शामिल हैं।
दोनों बाइक पर अवैध हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। पिछले साल अगस्त महीने में समयपुर बादली इलाके में एक हत्या की कोशिश के मामले में भी वांछित हैं। दोनों भाई अपने दर्जनभर साथियों के साथ सीसीटीवी कैमरों में भी दिखाई दिये थे। एएसआइ सुनील, राजेश, हेड कांस्टेबल रमेश, ओमबीर, पवन, कांस्टेबल मंजीत को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने मंगोलपुरी वाई ब्लॉक इलाके में घेराबंदी करके दोनों का पीछा करने के बाद दबोच लिया।
पिछले साल बादली इलाके में हत्या की कोशिश की वारदात के बाद अपने रिश्तेदारों व जानकारों के घर पर अपना ठिकाना बनाकर पुलिस से बच रहे थे। इस बीच दोनों ने पुलिस से बचकर कई वारदातों को भी अंजाम दिया था। प्रदीप 35 जबकि अजीत 15 वारदातों में शामिल रहा है। प्रदीप रोज दो हजार रुपये से ज्यादा की ड्रग्स का सेवन किया करता है।