मंडला। मध्य प्रदेश में जारी हुई आईपीएस अफसरों की तबादला सूची में मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत का नाम भी था. IPS अधिकारी यशपाल का ट्रांसफर मंडला से शाजापुर कर दिया गया है. मंडला में करीब 2 साल 5 महीने रहने के बाद वह सोमवार को अपने पदभार मुक्त हो गए. इस मौके पर अपने कप्तान की विदाई को उनके अधीनस्थ पुलिस महकमे ने यादगार बना दिया. पुलिस अधीक्षक को ऐसी विदाई दी गई जिसे वो पूरी ज़िंदगी याद रखेंगे.
आईपीएस अफसर यशपाल सिंह राजपूत की विदाई के मौके पर 6 किलोमीटर से भी लंबा रोड शो आयोजित किया गया. इस मौके पर जिले के सभी थाना प्रभारी ख़ास ड्रेस कोड में नज़र आए. सभी ने सफ़ेद रंग के कुर्ता-पायजामा के साथ सिर पर साफा भी पहना हुआ. ऐसा लग रहा था कि मानो सभी बाराती हैं. किसी शादी की तरह इस समारोह में भी सब कुछ था बैंड-बाजा और बाराती.
फ़र्क़ सिर्फ इतना था कि इस बारात के ‘दूल्हे’ यानी पुलिस अधीक्षक घोड़े या बग्गी में सवार न होकर ओपन जिप्सी में अपने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर के साथ सवार थे. जहां से भी यह काफिला निकला लोग इसे देखते रह गए.