संवाददाता
नोएडा। थाना जारचा क्षेत्र के धनुवास गांव में क्लीनिक में बुखार का उपचार कराने आए एक व्यक्ति ने इंजेक्शन लगते ही दम तोड़ दिया। मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे का आरोप है कि गलत इंजेक्शन की वजह से उसके पिता की मौत हुई है।
ग्राम नगला गज्जू हापुड़ निवासी 50 वर्षीय दिनेश पुत्र फतेह सिंह को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। रविवार को परिजन उसे धनुवास गांव में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर विनोद कुमार के यहां उपचार के लिए लेकर आए। परिजनों का कहना है कि विनोद कुमार ने उन्हें दवाई लेने भेज दिया। इसके बाद उसने दिनेश कुमार को इंजेक्शन दे दिया। परिजन जब दवाई लेकर क्लीनिक पर लौटे तो दिनेश कुमार को घबराहट और बेचैनी की शिकायत हो रही थी। थोड़ी देर में उनके मुंह से झाग निकलने लगे और उन्होंने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।
चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप
दिनेश की मौत की सूचना मिलने पर परिजन व अन्य ग्रामीण भी धनुवास गांव पहुंच गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक की लापरवाही की वजह से दिनेश की मौत हुई है। हंगामे की जानकारी पाकर मौके पर थाना जारचा पुलिस भी पहुंच गई और शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर विनोद कुमार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विनोद कुमार डी फार्मा कर रहा है और उसने गांव में अपना क्लीनिक खोला हुआ है।