पश्चिमी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नजदीकी अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस महिला के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार नीरू 30 वर्ष अपने पति दिनेश के साथ आरजेड मकान संख्या 277 निहाल विहार में रहती थी। नीरू का पति दिल्ली में ही एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। परिजनों के अनुसार रविवार शाम नीरू कूलर में पानी भर रही थी, तभी अचानक से चीखने की आवाज आई सब दौडते हुए नीरू की तरफ आये तो देखा की वह जमीन पर गिरी हुई। परिजानों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। और उसे नीरू को तुरंत संजय गांधी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उपचार के दौरान डाक्टरों ने नीरू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने नीरू के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं पुलिस पजिनों से पूछताछ करन मामले की जांच कर रही है।