पब्लिक ने दौड़ाकर बदमाश को दबोचा
नई दिल्ली। नॉर्थ दिल्ली के तीमारपुर इलाके में एक बदमाश महिला के गले का चेन छीनकर फरार हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से बदमाश को दबोच लिया गया। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, वजीराबाद गली नंबर सात निवासी कांती त्यागी खरीदारी के लिए मार्केट गई हुई थी। जिस दुकान पर वह सामान खरीद रही थी, वहीं एक युवक पहले से ही खड़ा था। इसी दौरान युवक कांती त्यागी के गले से सोने की चेन झपटकर भागने लगा। कांती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद पब्लिक ने दौड़कर बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची तीमारपुर पुलिस ने सोने की चेन के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वजीराबाद गांव निवासी राजीव के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच कर रही है।