–पक्की दोस्ती का फर्ज निभाना महंगा पड़ा
नई दिल्ली। वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी थाना पुलिस ने दिल्ली विद्यालय के पत्राचार की परीक्षा में दोस्त के जगह पर परीक्षा देते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एडमिट कार्ड भी जब्त कर लिया है जिसका फोटो बदलकर वह परीक्षा दे रहा था।
पश्चिम जिला अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वी रंगनाथन ने बताया कि किासपुरी स्थित र्सोदय द्यिालय स्कूल में दिल्ली विश्वद्यालय के पत्राचार के द्वितीय वर्ष की परीक्षा चल रही थी। प्रिंसिपल ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को बताया कि एक युक अन्य छात्र की जगह परीक्षा दे रहा है। उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुुशाग्र नेगी को गिर तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि ह अपने दोस्त कुशाग्र मेहता के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। बाद में पुलिस ने कुशाग्र मेहता को भी धर दबोचा। जांच में पता चला कि कुशाग्र मेहता बीसीए का स्टूडेंट है। दोनों पश्चिम विहार इलाके के रहने वाले हैं और अच्छे दोस्त हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।