–शालीमार बाग इलाके में लगा रखा था पूरा सेटअप
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फर्जी डीएल और आरसी बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम मोह्म्मद असलम है और वह शालीमार बाग का रहने वाला है। पुलिस ने असलम के पास से 25 फर्जी आरसी और करीब एक दर्जन डीएल बरामद किया है। पुलिस यह पूछताछ कर रही है कि असलम के फर्जीवाड़े के नेटवर्क में कौन-कौन हैं।
पुलिस उपायुक्त संजय जैन ने बताया कि सूचना मिली कि शालीमार बाग इलाके में एक युवक फर्जी आरसी कागज और डीएल वगैरह बनाने का काम कर रहा है। मंगलवार की देर रात रेड कर दी और असलम को गिरफ्तार कर लिया। असलम ने अपने ही घर में आरसी वगैरह बनाने के लिए प्रिंटर्स व कम्प्यूटर समेत पूरा सेटअप लगा रखा था। मौके से पुलिस को परिवहन विभाग की कई मोहरें व अन्य सामान भी बरामद हुआ है।