नई दिल्ली। **जाको राखे सईया मार सके न कोय **राजधानी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां रविवार को घर से गायब एक तीन माह का बच्चा कुंए से बरामद हुआ। बच्चा कुंए में तेज तेज से रो रहा था। मौके पर पहुँची पुलिस ने बच्चे को कुंए से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह सनसनी घटना इंद्रपुरी इलाके की है।
इन्द्रपुरी की कालोनी में रहने वाले लोगो ने कभी अंदाजा नहीं लगाया होगा, कि जहां से वे प्रतिदिन गुजरते उसी रास्ते में कोई बच्चा कुंए में होगा। लेकिन आज जब लोग रास्ते से गुजर रहे थे तो अचानक कुए से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी ,तब लोग कुंए में झाक कर देखा,तो सभी के होश उड़े के उड़े रह गये। सूत्रों के मुताबिक, कुलजीत नाम के एक शख्स ने हिम्मत कर अंधेरे कुंए में उतरकर बाल्टी के सहारे बच्चे को निकाला। फौरन ही उसे कलाती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। जांच के दौरान पता चला कि यह वही मासूम है जो एक दिन पहले इन्द्रपुरी में रहने वाले विजय कुमार के घर से सोते समय अचानक गायब हो गया था। बच्चे के मां-बाप ने भी पुलिस की मौजूदगी में उसे पहचान लिया। हैरानी की बात है कि जिस कुंए से बच्चा मिला है,वह थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर है। मासूम के परिजन किसी भी तरह की दुश्मनी की बात से साफ इंकार कर रहे हैं।