–50 दुकानें चढ़ी आग की भेट
–घर में रखे दो सिलेंडर फटे
नई दिल्ली। आज तड़के सदर बाजार में आग ने चार मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि करीब पचास दुकानें जलकर राख हो गई। वहीं दूसरी तरफ नई सड़क में घर में रखे दो सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया है। आग पर काबू पाने के लिए पहुंचे दो दमकलकर्मी व तीन स्थानीय लोग झुलस गए। फौरन ही ङाुलसे लोगों को एलएनजेपी अस्पताल दाखिल कराया गया। फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाराटूटी चौक पर चार मंजिला इमारत में सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर आग लग गई। रिहायशी इलाके में स्थित इस बिल्डिंग में कई दुकानें हैं। लोगों ने फौरन ही मामले की जानकारी फायर विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायरकर्मी दमकल की 25 गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुच गए। आग पर सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर काबू पा लिया गया। इस आगजनी में करीब 50 दुकानें जलकर राख हो गईं। इन दुकानों में लाखों रुपये का सामान रखा था। आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है। वहीं नई सड़क इलाके में एक घर में रखे दो सिलेंडरों में ब्लास्ट के कारण आज सुबह आग लग गई। बताया जा रहा है कि एक महिला सुबह चाय बनाने के लिए माचिस जलाई थी और आग लग गई। मौके पर पहुंचे 14 गाडिय़ों के साथ फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। रवाना की गईं। इस हादसे में तीन अन्य लोगों समेत दो फायरकर्मी भी ङाुलस गए। फायरकर्मियों की पहचान पप्पू सिंह और कांस्टेबल ब्रह्मजीत के रूप में हुई है।